अवैध रूप से केन में डीजल रखकर बेचने की फिराक में खडा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

जबलपुर अवैध रूप से केन में डीजल रखकर बेचने की फिराक में खडा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-17 08:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि दिनांक 16-3-23 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लेमा गार्डन बिल्डिंग गाजीनगर में एक व्यक्ति काले रंग की बिना की स्कूटी में 50 लीटर केन के डिब्बे में ज्वलनशील पदार्थ डीजल भरकर अवैध रूप से बेचने की फिराक में खड़ा है। 

सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति बिना नम्बर की सुजुकी स्कूटी के सामने फुटरेस्ट में एक हरे रंग का बड़ा केन रखे मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम फिरोज अहमद उम्र 32 वर्ष निवासी लेमा गार्डन मल्टी बिल्डिंग गाजी नगर गोहलपुर बताया जिसकी स्कूटी मे सामने रखी केन को चैक करने पर केन में 50 लीटर ज्वलनशील पदार्थ डीजल भरा मिला जिसे    स्कूटी सहित जप्त करते हुये आरोपी फिरोज अहमद के विरूद्ध धारा 285 भादवि तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिक - आरोपी के कब्जे से डीजल जप्त करने में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र आरक्षक राजू यादव, महेन्द्र की सराहनीय भूमिका।
 

Tags:    

Similar News