Jabalpur News: वीरों के नाम पर बनाए उद्यान भी हो गए बदहाल
- वीर दुर्गादास राठौर गार्डन के हालात, लगातार अनदेखी के चलते उग गईं बड़ी-बड़ी झाड़ियाँ
- महानायकों की स्मृतियों को संजोए रखने के मकसद से शहर की विभिन्न जगहों पर प्रतिमा स्थापित की गई है।
- उद्यान के आसपास नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है।
Jabalpur News: शहर की प्राइम लोकेशन कल्चरल स्ट्रीट के पास स्थित वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थल को उद्यान के रूप में विकसित किया गया था। अब प्रतिमा स्थल और उद्यान की सुध लेने वाला भी कोई नहीं है, ऐसे में प्रतिमा स्थल और उद्यान बदहाली का शिकार हो रहा है। उद्यान के मुख्य गेट पर ताला जड़ा हुआ है और अंदर गंदगी का अंबार लगा है। उद्यान में बड़ी-बड़ी झाड़ियाँ उग आई हैं। इतना ही नहीं देखरेख के अभाव में प्रतिमा पर भी धूल की मोटी परत जम गई है।
शराब की खाली बोतलें और पाउच बिखरे
जानकारों का कहना है, उद्यान के आसपास नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है। नशा करने वाले उद्यान के आसपास शराब का सेवन करते हैं और शराब की खाली बोतलें, पाउच और खाद्य सामग्री के खाली पैकेट उद्यान में फेंक कर गंदगी फैलाते हैं। साफ-सफाई नहीं होने से परिसर में जगह-जगह गंदगी फैल रही है। उद्यान में रखी गई कुर्सियाँ भी टूट गई हैं।
स्मृतियों को संजोने बनाया गया था उद्यान
महानायकों की स्मृतियों को संजोए रखने के मकसद से शहर की विभिन्न जगहों पर प्रतिमा स्थापित की गई है। कल्चरल स्ट्रीट के पास वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थली को उद्यान के रूप में विकसित किया गया था लेकिन अब यह परिसर भी लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है।
कागजों में हो रही सफाई
जानकारों का कहना है, कि उद्यानों की साफ-सफाई पर कागजों में कर्मचारी लगाए गए हैं, लेकिन हकीकत में उद्यानों की साफ-सफाई के लिए कर्मचारी ही नहीं आते हैं। उद्यान विभाग के कई कर्मचारी अधिकारियों के बंगले में ड्यूटी कर रहे हैं। जनहित में इसकी जाँच की जानी चाहिए ताकि उद्यानों का रख-रखाव हो सके।
महापुरुषों और वीरों की प्रतिमा स्थली के आसपास बनाए गए उद्यानों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाती है। इसके साथ ही उद्यान विभाग की ओर से रख-रखाव का भी काम किया जाता है।
- आलोक शुक्ला,उद्यान अधिकारी