Jabalpur News: असमर्थ बुजुर्गों के घर पर ही बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड

  • ऑपरेटर्स की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि बुजुर्गों को इंतजार न करना पड़े।
  • अब तक बने करीब 600 कार्ड, जिले में 1 लाख 88 हजार 490 कार्ड बनाने का टारगेट वरिष्ठजनों को मिलेगा लाभ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-05 12:42 GMT

Jabalpur News: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सत्तर वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शनिवार से जिले में चल रहा है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में ये बनाए जा रहे हैं।

समग्र डेटा बेस के अनुसार जिले में 1 लाख 88 हजार 490 वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य मिशन योजना के पात्र हैं। सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड समग्र आईडी और आधार कार्ड के आधार पर बनाए जा रहे हैं।

आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही इसके लिए मान्य किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीते 3 दिन में 598 कार्ड बन चुके हैं। इधर सेंटर जाने में असमर्थ बुजुर्गों की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लिंक जारी की है, जिस पर घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है।

ग्राउंडफ्लोर पर बनें कार्ड, टाइमिंग भी बढ़े- सोमवार को जिला अस्पताल में कार्ड बनवाने गए 72 वर्षीय बुजुर्ग का कार्ड नहीं बन सका। बुजुर्ग डॉ. एमएल वी राव कहना है कि कार्ड बनाने की प्रक्रिया के लिए सीमित समय है, जबकि इसे बढ़ाकर 5 बजे तक कर देना चाहिए। वहीं बुजुर्गों को देखते हुए ग्राउंड फ्लोर पर कार्ड बनाए जाने चाहिए। अभी 43 नंबर कमरे में यह कार्य हो रहा है, जो कि फर्स्ट फ्लोर पर है। ऑपरेटर्स की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि बुजुर्गों को इंतजार न करना पड़े।

अब तक बने करीब 600 कार्ड, जिले में 1 लाख 88 हजार 490 कार्ड बनाने का टारगेट वरिष्ठजनों को मिलेगा लाभ

घर पर जाकर बनाया कार्ड

94 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोमलचंद जैन का आयुष्मान कार्ड घर जाकर बनाया गया। सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि उम्र को देखते हुए घर जाकर ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया। मौके पर उनकी 91 वर्षीय पत्नी का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।

इस लिंक पर जाकर सबमिट कर सकते हैं डिटेल्स

बुजुर्ग व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लिंक https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना होगा। यहाँ पर बेनिफीशियरी ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद कैप्चा और मोबाइल नंबर भरना होगा, जिसके बाद ओटीपी जनरेट होगा। ओटीपी भरने के बाद नया पेज ओपन होगा, जहाँ स्टेट, स्कीम, जिला आदि की जानकारी देने के बाद आधार या अन्य आईडी की जानकारी भरनी होगी। सब्मिशन के बाद कार्ड जनरेट होने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। यही प्रक्रिया आयुष्मान एप की सहायता से भी की जा सकती है।

Tags:    

Similar News