आउटसोर्स कर्मचारियों की कर्ज वाली दिवाली: आदेश के बाद भी चपरासी को भी नहीं मिला दिवाली से पहले वेतन
लाखों आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारियों ने कर्ज लेकर मनाया त्यौहार
Bhopal News: ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि दिवाली से पूर्व आउटसोर्स अस्थाई कर्मचारियों को भी वेतन देने की मुख्यमंत्री की घोषणा, प्रमुख सचिवों के आदेशों पर कंपनी प्रबंधकों एवं अधिकारियों ने मिलकर अमल नहीं होने दिया, जिस कारण हिन्दुओं के सबसे बडे त्यौहार पर प्रदेश के लाखों आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारियों की जेबें खाली रहीं। उन्होंने कर्ज लेकर घरों में दिए जलाए, बच्चों के लिए मिठाई और फटाखे लाए। वेतन नहीं मिलने से दिवाली पर नए कपड़े लेने की इच्छा पूरी नहीं कर सके। मुख्यमंत्री की घोषणा स्कूलों, छात्रावासों, पंचायतों के चपरासियों, चौकीदारों, निकायों के सफाई कर्मियों तक को दिवाली पर वेतन नहीं दिला सकी।
त्यौहार की हड़ताल, दिए ग्यापन
कर्मचारी नेता वासुदेव शर्मा ने बताया कि दिवाली के दिन वेतन से वंचित अस्पतालों के कर्मचारियों ने ग्वालियर, रीवा में त्यौहार के दिन हडताल की, बीसियों जिलों में दिवाली से पहले वेतन देने के प्रमुख सचिवों के आदेशों को लेकर कलेक्टरों को ग्यापन दिए गए, लेकिन कंपनी प्रबंधन और अधिकारियों ने उन आदेशों पर अमल करना तो दूर, पढना भी जरूरी नहीं समझा, उल्टे वेतन मांगने पहुंचे आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी दी जाने लगी। रीवा में मेडिकल कालेज के शिवेंग्र पांडे, विपिन पांडे सहित पांच कर्मियों को निकालने तक की कार्रवाई की गई, बैतूल में जिला अस्पताल की महिला कर्मचारी अनिता पाल को वेतन मांगने की सजा सिविल सर्जन की गालियां खाकर चुकानी पडी। पूरे प्रदेश में लाखों आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दिवाली से पूर्व वेतन दिलाने की घोषणा काम नहीं आई।
स्वास्थ्य, आयुष विभाग में भी नहीं हुआ वेतन
वासुदेव शर्मा ने बताया कि जिला अस्पतालों, मेडीकल कालेजों, आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक, वार्ड वाय, सुरक्षा गार्डों, सफाईकर्मी आदि को समय पर वेतन नहीं मिला, इस विभाग में तो 4-5 महीने का वेतन बकाया है, वह भी नहीं दिया गया है, इस पर एनआरएचएम की एमडी ने नाराजगी जताते हुए समय पर वेतन देने का आदेश तक निकाला है, लेकिन उस पर भी अमल नहीं हुआ। एंबूलेमस-108 के ड्राईवर सहित अन्य स्टाफ को भी वेतन नहीं मिला