Jabalpur News: दोनों तरफ खाली मैदान फिर भी सड़क तक लग रहा सब्जी बाजार
- चुंगी चौकी से सतपुला के बीच दिन-भर जाम से जूझ रही जनता, वाहन निकालना हो जाता है मुश्किल
- राँझी से शहर को जोड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग पर सुबह से रात तक लोगों की आवाजाही होती है।
Jabalpur News: कांचघर चुंगी नाका से सतपुला के बीच करीब तीन सौ मीटर लंबे रास्ते में लगने वाला सब्जी बाजार आम जनता के लिए मुसीबत बना हुआ है। इस मार्ग पर बीच सड़क तक फैली दुकानाें के कारण दिन-भर जाम के हालात बने रहते हैं, लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई सरोकार नहीं।
सबसे हैरानी की बात तो ये है कि जिस जगह ये दुकानें लग रही हैं, उस रोड के ठीक पीछे दोनों तरफ खाली मैदान पड़े हुए हैं। इसके बावजूद सड़क तक अराजकता फैली रहती है, जिसके सुधार को लेकर आज तक न तो नगर निगम और न ही पुलिस ने किसी भी तरह की कार्रवाई की।
अधिकार क्षेत्र को लेकर उलझे विभाग
क्षेत्रीय लोगों की मानें तो कांचघर चौक से चुंगी चौकी तक का क्षेत्र नगर निगम सीमा में आता है, इसके आगे का एरिया जीसीएफ का है। पहले कुछ समय के लिए सब्जी बाजार के लिए जीसीएफ के मैदान में दुकानें लगाई गई थीं, लेकिन बाद में जीसीएफ प्रबंधन ने इस पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद से सब्जी बाजार रोड तक लगने लगा और इसका स्थाई हल किसी ने नहीं निकाला।
सुबह-शाम सबसे ज्यादा दिक्कत
राँझी से शहर को जोड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग पर सुबह से रात तक लोगों की आवाजाही होती है। लेकिन सुबह 10 बजे के बाद से यहाँ दुकानें लग जाती हैं, जिसके कारण स्कूल, ऑफिस और दूसरे कामों से शहर आने-जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सतपुला बाजार पर पड़ रहा असर
गन कैरिज फैक्ट्री जीसीएफ का पुराना सतपुला बाजार बना हुआ है। लेकिन सड़क पर लगने वाले सब्जी बाजार के कारण सतपुला बाजार के व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।