मेट्रो कारशेड के लिए 177 पेड़ों को हटाने को लेकर मनपा के नोटिस के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका

हाईकोर्ट मेट्रो कारशेड के लिए 177 पेड़ों को हटाने को लेकर मनपा के नोटिस के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-27 15:07 GMT
मेट्रो कारशेड के लिए 177 पेड़ों को हटाने को लेकर मनपा के नोटिस के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  मेट्रो की तीसरी लाइन के लिए जरुरी कारशेड के निर्माण के लिए आरे कालोनी में 177 पेडों को हटाए जाने को लेकर मुंबई महानहगरपालिका की ओर से जारी की गई नोटिस के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। नोटिस में 177 पेड़ों को हटाने के बारे में सुझाव व आपत्तियां आमंत्रित की गई है। मुंबई मनपा ने वृक्षों को हटाए जाने को लेकर मुंबई मेट्रो रेल कार्पोरेशन(एमएमआरसीएल) की ओर से किए गए आवेदन पर विचार करने के बाद 12 जनवरी 2023 इस  विषय में नोटिस जारी की थी। जिसे याचिका में चुनौती दी गई है। याचिका में दावा किया गया है कि एमएमआरसीएल ने सिर्फ 84 वृक्षों को हटाने की मांग को लेकर आवेदन किया था लेकिन मुंबई मनपा ने 177 पेड़ो को हटाने को लेकर नोटिस जारी की है। जो कि दर्शाता है कि नोटिस जारी करने से पहले विवेक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसलिए मनपा की ओर से जारी की गई नोटिस को रद्द कर दिया जाए। 
 

Tags:    

Similar News