ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर किया जा रहा धरना आंदोलन, महाआरती कर केंद्र सरकार व रेलवे विभाग को जगाने का प्रयास

नरखेड़ ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर किया जा रहा धरना आंदोलन, महाआरती कर केंद्र सरकार व रेलवे विभाग को जगाने का प्रयास

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-09 10:57 GMT
ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर किया जा रहा धरना आंदोलन, महाआरती कर केंद्र सरकार व रेलवे विभाग को जगाने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नरखेड़ | कोरोना काल में बंद किए गए ट्रेनों के स्टॉपेज पूर्ववत शुरू करने की मांग को लेकर पिछले चार दिन से नगर के रेलवे स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। चौथे दिन शनिवार को रात आठ बजे महाआरती का आयोजन कर केंद्र सरकार  सहित रेलवे विभाग का ध्यान आकर्षित किया गया।  इस महाआरती के माध्यम से तहसील के विद्यार्थियों, व्यापारियों, बेरोजगारों, किसानों, नौकरी पेशा सहित आम जनता को हो रही परेशानी की ओर ध्यान देने व केंद्र सरकार सहित रेलवे मंत्रालय को सदबुद्धि देने की मांग की गई। इस मौके पर नगर के भजन मंडल ने हिस्सा लिया।   नरखेड़ तहसील पत्रकार संघ के समस्त पदाधिकारी सहित सदस्यों ने आंदोलन स्थल को भेंट देकर समर्थन दिया। अनेकों ग्रामपंचायतों के सरपंच, सदस्यों ने  भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समर्थन का पत्र भाजपा के जिला पदाधिकारी  एवं मुख्य आंदोलनकर्ता मनोज कोरडे के सुपुर्द किया।

बावनकुले ने केंद्रीय रेल मंत्री को भेजा पत्र

विधायक चंद्रशेखर बावनकुले ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं राज्य रेल मंत्री रावसाहेब दानवे को इस संदर्भ में पत्र भेजकर क्षेत्र के नागरिकों को हो रही परेशानी से अवगत कराया।

Tags:    

Similar News