टैंकरों से चोरी होता था पेट्रोल-डीजल, पुलिस ने मारी रेड
गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार, 5 सौ लीटर डीजल-पेट्रोल, 3 बाइक व कार जब्त टैंकरों से चोरी होता था पेट्रोल-डीजल, पुलिस ने मारी रेड
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र में ग्राम खिरका खेड़ा के पास टैंकर चालकों से साँठगाँठ कर पेट्रोल और डीजल चोरी किए जाने का खेल लंबे समय से चल रहा था। जानकारी लगने पर दूसरे थाने की पुलिस टीम ने रेड मारी तो वहाँ भगदड़ मच गई। पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को पकड़ा और उनसे कार व 3 बाइक के अलावा करीब 5 सौ लीटर पेटोल व डीजल के साथ मिलावट के लिए रखा गया 150 लीटर एथेनॉल जब्त किया।
जानकारी के अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहपुरा क्षेत्र स्थित पेट्रोलियम डिपो पर पेट्रोल व डीजल चोरी करने वाला गिरोह लंबे समय से सक्रिय है। सूचना की तस्दीक किए जाने के बाद धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी सतीश झारिया एवं शहपुरा थाने के उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर टैंकर चालक जितेंद्र पांडे, हैल्पर शैलेंद्र केवट निवासी रामपुर बघेलान के अलावा छोटू रैकवार, शब्बीर खान निवासी मगरमुँहा, सचिन यादव निवासी पौड़ी, अजीत यादव निवासी जौनपुर, नीरज यादव निवासी प्रतापगढ़ को पकड़ा एवं निर्माणाधीन कमरों की तलाशी लेने पर 9 कैनों में भरकर रखा गया 425 लीटर पेट्रोल, 1 कैन में 25 लीटर डीजल व मिलावट के लिए कैनों में भरकर रखा गया 150 लीटर एथेनॉल जब्त कर धारा 379, 420, 34 एवं 9बी विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
लंबे समय से चल रहा था कारोबार
पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने बताया कि यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था। वे लोग विनय यादव, वैभव ठाकुर, सोनू महाराज के कहने पर टैंकरों से पेट्रोल व डीजल चोरी करते थे और कमी को पूरा करने के लिए एथेनॉल की मिलावट कर देते थे।
हाईवे से 50 मीटर अंदर था अड्डा
जानकारी के अनुसार टैंकरों से पेट्रोल व डीजल चोरी करने वाले इस गिरोह का अड्डा हाईवे से करीब 50 मीटर अंदर था। वहाँ पर एक निर्माणाधीन मकान था वहाँ से पूरा कारोबार संचालित होता था। गिरोह द्वारा चोरी किया गया माल कम दामों पर ट्रक चालकों को बेचा जाता था।