रेलवे कार्ड देने के नाम पर बिहार जा रहे यात्री से ठगी
रेलवे कार्ड देने के नाम पर बिहार जा रहे यात्री से ठगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भोले भाले लोगों को झांसा देने के लिए ठग नित नए तरीके खोज लेते हुए। इसी तरह की एक वारदात में दादर रेलवे स्टेशन पर बिहार जा रहे एक शख्स को ठगों ने साढ़े छह हजार रुपए का चूना लगा दिया। रेलवे पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दरअसल दो आरोपियों ने ट्रेन पकड़ने दादर पहुंचे सुधीर भुइया को बताया कि रेलवे ने नई योजना शुरू की है। गांव पैसे ले जा रहे लोगों को सिर्फ 10 रुपए में कार्ड दिया जाता है और यात्रा के दौरान अगर पैसे खो गए या चोरी हो गए तो रेलवे कार्ड दिखाने पर उन्हें पूरे पैसे का भुगतान कर देती है।
आरोपियों ने दावा किया कि वे भी बिहार जा रहे हैं और सुरक्षा के लिए उन्होंने भी कार्ड बनाया है। भुइया को लगा कि यह तो बहुत अच्छी योजना है वे बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर रहे थे इसलिए उन्हें पैसे खोने का डर ज्यादा था। वे दस रुपए के भुगतान कर कार्ड लेने को राजी हो गए। इसके बाद आरोपियों ने भुइया से कहा कि कार्ड देने से पहले इस बात की जांच करनी होगी कि उनके नोट असली हैं या नहीं। यह कहते हुए आरोपी भुइया को रुपए स्कैन करने के नाम पर रेलवे स्टेशन के पुल पर मौजूद एक एटीएम के पास ले गए और झांसा देकर उनकी नजरों से ओझल हो गए।
जब आरोपी काफी देर तक वापस नहीं आए तो भुइया रेलवे पुलिस के पास मामले की शिकायत करने पहुंचे। पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 420 और 34 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान के लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।