एक दिन में 4 सौ गुडे-बदमाशों की परेड

सतना एक दिन में 4 सौ गुडे-बदमाशों की परेड

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-13 13:14 GMT
एक दिन में 4 सौ गुडे-बदमाशों की परेड

डिजिटल डेस्क, सतना। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के गुंडे-बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत रविवार को जिले के 23 थानों में 4 सौ गुुंडे, निगरानी और माफीशुदा बदमाशों की परेड कराई गई। इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली के 156 लिस्टेड अपराधियों में से 40, कोलगवां के 199 बदमाशों में 54 और सिविल लाइन के 64 गुंडों में 43 ने हाजिरी लगाई। वहीं कुछ बदमाश काम के सिलसिले में जिले और राज्य के बाहर जा चुके हैं, जिन्होंने फोन से अथवा परिजनों के जरिए उपस्थिति दर्ज कराई।
राजपत्रित अधिकारियों ने किया निरीक्षण —-
इस दौरान एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन ने अमरपाटन तो सीएसपी महेन्द्र सिंह, चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन, मैहर एसडीओपी लोकेश डाबर और हेडक्वार्टर डीएसपी ख्याति मिश्रा ने अपने-अपने क्षेत्र के थानों में जाकर कार्रवाई की निगरानी करने के साथ ही आदतन बदमाशों को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने और नियमित रूप से थाने में हाजिरी लगाने की हिदायत दी।

Tags:    

Similar News