पंचायत सचिव सस्पेंड, जीआरएस बर्खास्त , ४ रोजगार सहायकों के वेतन पर रोक
सतना पंचायत सचिव सस्पेंड, जीआरएस बर्खास्त , ४ रोजगार सहायकों के वेतन पर रोक
डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर जनपद पंचायत में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को एक सचिव को निलंबित कर दिया। एक रोजगार सहायक को बर्खास्त करने के निर्देश दिए और ४ अन्य ग्राम रोजगार सहायकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। सुदूर संपर्क सड़क के अपूर्ण कार्य पर सरिया के सचिव राजेंद्र तिवारी को जहां निलंबित कर दिया गया है। वहीं कर्रा के रोजगार सहायक गौरव सिंह की बैठक में अनुपस्थिति और कार्य में रुचि नहीं लेने पर कलेक्टर ने संविदा समाप्त करने के निर्देश दिए।
आयुष्मान कार्ड में लापरवाही:-
आयुष्मान योजना की समीक्षा में ग्राम पंचायत जोवा में 148 कार्ड शेष रहने, हरदुआ में 285 में से मात्र 93 कार्ड बनाने, गोरसरी में 186 में से 33 कार्ड बनाने और नारायणपुर में लक्ष्य से काफी कम कार्ड बनाए जाने पर जोवा, हरदुआ, गोरसरी और नारायणपुर के ग्राम रोजगार सहायकों का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। सहायक यंत्री और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के प्रति नाराजगी भी जताई गई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डा.परीक्षित राव, एसडीएम राजेश मेहता, और जनपद पंचायत के सीईओ हरीश केसरवानी भी मौजूद थे।
एफआईआर कराने के निर्देश:-
सेक्टर ३ में भूमि विवाद के कारण अपूर्ण सड़क के संबंध में उपयंत्री शिवलाल प्रजापति की शिकायत पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने एसडीएम को निर्देशित किया कि वे स्थल निरीक्षण कर समाधान निकालें अन्यथा शासकीय कार्य में बाधा के आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। रामनगर क्षेत्र के दौरे के दौरान कलेक्टर ने सोनाड़ी में गौशाला और देवरा मोलहाई में तालाब के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया।