दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक की मौत
सतना दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक की मौत
डिजिटल डेस्क, सतना। नादन-देहात थाना क्षेत्र के सिलौटी गांव में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल होने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि 3 दिन पूर्व कमलेश चौधरी 45 वर्ष के बेटे रोहित चौधरी और शक्ति चौधरी ने पड़ोस में रहने वाले परिवार पर हमला कर तोडफ़ोड़ मचाई थी। इस दौरान हुई मारपीट में आरोपियों को भी चोंटें आईं थीं, तब पुलिस ने अपराध दर्ज किया था, मगर आरोपी हाथ नहीं आए थे। 3 दिन तक गांव से बाहर रहने के बाद जब शुक्रवार को रोहित और उसका भाई घर पहुंचे तो उनको देखते ही दूसरे पक्ष ने आक्रोशित होकर हमला कर दिया। रात करीब साढ़े 9 बजे दोनों परिवार लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी लेकर भिड़ गए।
दोनों तरफ से लोग हुए घायल
इस घटना में एक तरफ से कमलेश और उसका बेटा रोहित घायल हो गए तो दूसरे तरफ से मनीष चौधरी, हीरालाल चौधरी, शंकरलाल चौधरी और सूरज चौधरी को गंभीर चोंटें आ गईं। इस बीच खूनी संघर्ष की खबर मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया। मौके पर एसडीओपी हिमाली सोनी और थाना प्रभारी एचएल मिश्रा ने दल-बल के साथ पहुंचकर हालात संभाले तो देर रात घटनास्थल पर जाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। इसी के साथ फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमों को भी दौड़ा दिया गया।