मोबाइल एप से लिया 6 हजार का कर्ज न चुकाने पर रिश्तेदारों को भेज दी अश्लील तस्वीरें

वारदात मोबाइल एप से लिया 6 हजार का कर्ज न चुकाने पर रिश्तेदारों को भेज दी अश्लील तस्वीरें

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-04 15:42 GMT
मोबाइल एप से लिया 6 हजार का कर्ज न चुकाने पर रिश्तेदारों को भेज दी अश्लील तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोबाइल ऐप के जरिए लिया गया छह हजार रुपए का कर्ज न चुका पाने के चलते एक 23 वर्षीय व्यक्ति की अश्लील तस्वीरें उसके जान पहचान के लोगों को भेज दी गई। यह तस्वीरें फर्जी तरीके से तैयार की गई थी। मामले में पीड़ित ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत की जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। शिकायतकर्ता बांद्रा इलाके में अपनी पत्नी, दो बच्चों और माता पिता के साथ रहता है। उसने पुलिस को बताया कि उसे पैसों की सख्त जरूरत थी इसलिए उसने 23 अप्रैल को अपने मोबाइल पर कैश मार्केट और मैजिक लोन नाम के दो ऐप डाउनलोड किए। उसने कैश मार्केट से 3500 जबकि मैजिक लोन से 2500 रुपए का कर्ज लिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसे 30 अप्रैल को कर्ज वापस करना था। लेकिन 29 अप्रैल को ही उसे एक व्यक्ति ने फोन किया और धमकी दी कि अगर उसने समय पर कर्ज वापस नहीं किया तो उसे बदनाम कर दिया जाएगा। व्यक्ति कर्ज की रकम वापस नहीं कर पाया। इसके बाद 3 मई को वह वापस आया तो शिकायतकर्ता को उसकी पत्नी ने बताया कि उनकी जान पहचान के छह लोगों के मोबाइल पर उनकी अश्लील तस्वीरें भेजी गईं हैं जिनके साथ लिखा गया है कि इस व्यक्ति ने कर्ज लिया है लेकिन उसे चुका नहीं रहा है। तस्वीरें फर्जी तरीके से तैयार की गईं थीं और उन्हें भेजने के लिए पांच अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल किया गया था। शिकायत के आधार पर बांद्रा पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कुछ दिनों पहले ही मुंबई में इसी तरह के एक मामले में कर्ज न चुका पाने से नाराज एक रिकवरी एजेंट ने एक महिला की फर्जी तरीके से बनाई गई अश्लील तस्वीरें उसके चचेरे भाई को भेज दी थी। 

 

Tags:    

Similar News