शिवसेना (शिंदे) प्रवक्ता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमला 

वीडियो में छेड़छाड़ का आरोप शिवसेना (शिंदे) प्रवक्ता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमला 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-12 15:09 GMT
शिवसेना (शिंदे) प्रवक्ता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना (शिंदे) प्रवक्ता शीतल म्हात्रे का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कांदीवली में एक युवक की उसके घर में घुस कर पिटाई की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक कांग्रेस कार्यकर्ता बताया गया है। इस बीच म्हात्रे ने वीडियो को मार्फ बताते हुए कहा कि यह चरित्र हनन की पराकाष्ठा है। वीडियो में म्हात्रे के अलावा विधायक प्रकाश सुर्वे दिखाई दे रहे हैं। 

रविवार को म्हात्रे ने वायरल वीडियो को लेकर संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि मागोठाणे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम के दौरान बनाए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर उसे "मातोश्री' नामक फेसबुक पेज से वायरल किया गया। ठाकरे गुट के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने उस आपत्तिजनक वीडियो को वायरल किया। म्हात्रे ने कहा कि वीडियो वायरल होने की घटना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुझे फोन कर ढांढस बंधाया है। म्हात्रे ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ठाकरे गुट के शाखा प्रमुख सहित कई नेताओं को गिरफ्तार किया है। शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि ठाकरे गुट के आईटी सेल ने इस फर्जी वीडियो को फैलाने में अहम भूमिका निभाई है। म्हात्रे ने कहा कि मेरी मांग है कि वीडियो वायरल करने के मामले के मास्टर माईंड का पता लगना चाहिए। इस बीच मुंबई युवक के कार्याध्यक्ष सुरज सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस कानून हाथ में लेकर राजेश गुप्ता और उनके परिजनों के साथ मारपीट की है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News