अब पीओएस मशीन से जुर्माने की रकम जमा कराएगी पुलिस
सतना अब पीओएस मशीन से जुर्माने की रकम जमा कराएगी पुलिस
डिजिटल डेस्क, सतना। वाहन चेकिंग के दौरान अब हस्तलिखित रसीद के बजाय पीओएस मशीन से निकलने वाली पर्ची दी जाएगी, जिसकी शुरूआत समूचे प्रदेश के साथ जिले में भी हो चुकी है। बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से पुलिस मुख्यालय ने सतना पुलिस को 50 पीओएस (पे-ऑनलाइन सिस्टम) मशीन उपलब्ध कराई हैं, जिन्हें ट्रैफिक समेत सभी थानों को वितरित कर दिया गया है। इनको चलाने के लिए प्रत्येक थाने के एक उपनिरीक्षक या सहायक उपनिरीक्षक, आरक्षक और कम्प्यूटर ऑपरेटर को ट्रेनिंग दी गई। बुधवार को बीओआई के प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन और रिजर्व इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश मिश्रा की मौजूदगी में पीओएस को चलाने का तरीका बताया।
मिलेगी झंझटों से मुक्ति ---
अभी तक मैन्युअल कार्रवाई में अक्सर वाहन चालक नकदी न होने जैसे बहाने बनाते रहे हैं, मगर अब पीओएस के आने से एटीएम कार्ड स्वाइप कर जुर्माने की रकम जमा करा सकेंगे। वहीं पुलिस स्टॉफ को नकदी एकत्र करने से भी निजात मिलेगी और रकम सीधे बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी, सूबेदार पूनम रावत, अम्बरीश साहू समेत जिले भर के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
प्रधान आरक्षकों को बताए स्वस्थ रहने के गुर ---
वहीं एक माह के इंडक्शन कोर्स में भाग ले रहे जिलेभर के 50 प्रधान आरक्षकों को मेडिटेशन के जरिए मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के तरीके बताए गए। तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के दूसरे दिन सिस्टर दीपमाला बठीजा, दीपिका श्रीवास्तव, विशाल गोस्वामी और ओमप्रकाश ताम्रकार ने ट्रेनिंग दी।