अब सीधे महापौर के वाट्सएप पर दर्ज कराएं शिकायत, दूर होगी समस्या

अब सीधे महापौर के वाट्सएप पर दर्ज कराएं शिकायत, दूर होगी समस्या

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-11 06:54 GMT
अब सीधे महापौर के वाट्सएप पर दर्ज कराएं शिकायत, दूर होगी समस्या

 डिजिटल डेस्क, नागपुर।  संतरानगरी वासियों को शिकायत करने के लिए अब कहीं जाने की जरूरत नहीं। सीधे "हैलो महापौर" एप पर शिकायत कर समस्या का समाधान पाया जा सकेगा। मतलब, अब नागरिक एप के माध्यम से अपनी शिकायत और सूचना सीधे महापौर तक पहुंचा सकते हैं। यह जानकारी महापौर संदीप जोशी ने  मनपा मुख्यालय में आयोजित पत्र-परिषद में दी। इस अवसर पर उपमहापौर मनीषा कोठे, स्थायी समिति के सभापति प्रदीप पोहाणे, परिवहन समिति सभापति बाल्या बोरकर उपस्थित थे।  

ऑनलाइन देखी जा सकती है स्थिति
विशेष बात यह है कि ‘हैलो महापौर एप’ के माध्यम से सीधे महापौर के वाट्सएप से संपर्क किया जा सकता है। महापौर स्वयं नागरिकों की शिकायत को देखकर प्रशासन को निर्देश देंगे। महापौर से की गई शिकायत पर होने वाली कार्रवाई की जानकारी घर बैठकर ऑनलाइन देखी जा सकती है। एप के लिए मनपा मुख्यालय में विशेष यंत्रणा काम कर रही है।

 एप की विशेषताएं
एप के माध्यम से सीधे महापौर से वाट्सएप पर संपर्क होगा।
मनपा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलेगी।
मनपा की दैनिक खबरों को भी देख सकेंगे।
जोन के हिसाब से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
‘स्वच्छ नागपुर’ आइकॉन पर कचरा संकलन करने वाली एजेंसी से सीधा संपर्क कर सकेंगे।
 ‘गूगल मैप’ पर अपने पास के स्वच्छता गृह को खोज सकेंगे।
मनपा के सफल प्रकल्पों का गुणगान एप पर किया जाएगा।

ऐसे करें शिकायत
1. गूगल प्ले-स्टोर से ‘हैलो महापौर’ एप को  डाउनलोड करें।
2. ‘शिकायत करें’ इस आइकॉन पर क्लिक करें।
3. अपना जोन, शिकायत का प्रकार, पूरा नाम, मोबाइल नंबर डालकर संपादन पर क्लिक करें।

 

Tags:    

Similar News