अब आकस्मिक चिकित्सा कच्छ में होगी जांच, उपकरण भी लगेंगे

सतना अब आकस्मिक चिकित्सा कच्छ में होगी जांच, उपकरण भी लगेंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-16 08:44 GMT
अब आकस्मिक चिकित्सा कच्छ में होगी जांच, उपकरण भी लगेंगे

डिजिटल डेस्क, सतना। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा 3 दिन पहले गठित 3 सदस्यीय टीम मंगलवार को सुबह औचक निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुची। टीम ने ओपीडी से लेकर वार्डो  तक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में मरीजों से जानकारी ली। टीम में जिला पंचायत सी ईओ डॉ परीक्षित राव, एसडीएम सिटी श्री सुरेश जादव समेत एक डॉ भी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान सी ई ओ ने

आकस्मिक चिकित्सा केंद्र की व्यवस्था में बदलाव और यहां मरीजों की जांच व्यवस्था और उपकरण भी उपलब्ध कराने के निर्देश। उन्होंने प्राइवेट वार्ड की उपयोगिता सुनिश्चित करने से साथ कंडम पड़े वाहनों के डिस्पोजल करने के निर्देश दिए।जन्म-मृत्यु पंजीयन कक्ष बंद मिलने पर  टीम के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की।

 

Tags:    

Similar News