सरकार से अभी अनुमति नहीं, राज ठाकरे ने जिम मालिकों से कहा- मैं कह रहा हूं जिम शुरु करो

सरकार से अभी अनुमति नहीं, राज ठाकरे ने जिम मालिकों से कहा- मैं कह रहा हूं जिम शुरु करो

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-11 13:09 GMT
सरकार से अभी अनुमति नहीं, राज ठाकरे ने जिम मालिकों से कहा- मैं कह रहा हूं जिम शुरु करो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के आदेश के बिना ही मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने जिम मालिकों को अपने जिम शुरू करने के लिए कहा है। राज ने जिम मालिकों से कहा कि मैं कह रहा हूं कि अब जिम शुरू कीजिए। देखते हैं आगे क्या होता है। राज का यह आदेश राज्य सरकार को सीधे चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। मंगलवार को कुष्णकुंज पर राज से जिम संचालकों ने मुलाकात की। बैठक में राज ने जिम संचालकों से कहा कि केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार जिम शुरू कीजिए। आप लोग कितने दिन लॉकडाउन में बिताएंगे? राज ने कहा कि मैंने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से भी बात की है। फडणवीस का भी मानना है कि जिम शुरू होना चाहिए। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी सावधानी बरतते हुए जिम को शुरू करिए।

वहीं जिम संचालकों ने कहा कि छह महीने से जिम बंद होने के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। हमने राज्य सरकार से जिम संचालकों के लिए आर्थिक पैकेज देने की मांग नहीं की है, हम केवल सरकार से जिम शुरू करने की अनुमति मांग रहे हैं, पर सरकार इसके लिए तैयार नजर नहीं आ रही है। इसलिए हम अब राज के आदेश के बाद केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार अपने जिम शुरू करेंगे। 

 

Tags:    

Similar News