माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-06 06:54 GMT
माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. बैंक कर्ज मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। स्पेशल कोर्ट ने आईडीबीआई बैंक के 850 करोड़ रूपए के कर्ज का भुगतान नहीं करने के मामले में वारंट जारी किया है।

विजय माल्या समेत 9 लोगों के खिलाफ भी वारंट जारी किया है। इस मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस व बैंक के कई अधिकारियों को आरोपी बनाया है। चार्जशीट के मुताबिक नियमों की अनदेखी करके कर्ज दिया गया, जो बैंक व एयरलाइंस के अधिकारियों के बीच सांठगांठ दर्शाता है। बता दें कि लंदन में रह रहे विजय माल्या को भारतीय कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया है। 

Similar News