तिलवारा हत्याकांड के आरोपियों का सुराग नहीं
आधा दर्जन संदिग्धों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरे खँगाले तिलवारा हत्याकांड के आरोपियों का सुराग नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित अर्णव विहार कॉलोनी के पास सोमवार की सुबह 30 वर्षीय नीरज लोधी की खून से सनी लाश बरामद की गई। मृतक के शरीर पर चाकू से कई वार किए जाने के बाद सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई थी। इस अंधी हत्याकांड की जाँच में जुटी पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इस मामले में अब तक आधा दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खँगाले जा रहे हैं।
इस संबंध में टीआई एलएस झारिया ने बताया कि नीरज लोधी हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ की गई। उनका कहना है कि मृतक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, न ही उसका कोई खास दोस्त था। परिजनों के बयान के बाद मामला उलझता जा रहा है। उधर पुलिस ने संदेह के आधार पर करीब आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खँगाली गई। पुलिस को अब तक मृतक का मोबाइल भी नहीं मिला है, जिससे हत्या का कोई सुराग लग सके।
घटनास्थल पर पहुँचे एसपी
तिलवारा अंधे हत्याकांड की जाँच करने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मामले में जुटाए गए साक्ष्य व परिजनों के बयान की जानकारी ली एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।