सत्यमार्ग पर चलने वाला कभी ठोकर नहीं खाता

सत्यमार्ग पर चलने वाला कभी ठोकर नहीं खाता

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-02 06:27 GMT
सत्यमार्ग पर चलने वाला कभी ठोकर नहीं खाता

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सत्यमार्ग पर चलने वाला मनुष्य कभी ठोकर नहीं खाता, जो मनुष्य भगवान की प्राप्ति के लिए सत्संग का मार्ग अपनाता है, भगवान उसके लिए सुलभ हो जाते हैं। यह उद्गार मुक्त स्वरूप स्वामी ने अपनी अमृतमय वाणी में व्यक्त किए। स्वामी नारायणमंदिर, क्वेटा कॉलोनी में विराजित पूर्ण पुरुषोत्तम घनश्याम महाराज के 27वें पाटोत्सव निमित्त प्रवचन आयोजित किया गया है। प्रवचन में उन्होंने कहा कि कलियुग में मनुष्य सुख के लिए अनेक ऐसे कृत्य भी कर देता है, जिससे उसका जीवन मुश्किल में पड़ जाता है। सुख हमारे अंतर में विराजित श्रीहरि में है। यदि मनुष्य हरि के स्मरण में लीन रहेगा, तब सुख अपने आप उसको प्राप्त हो जाएगा। आयोजित अन्नकूट महोत्सव में तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों को मंच पर सजाया गया। पश्चात इसे प्रसाद के रूप में वितरण किया गया।

अहंकार ले डूबा महाप्रतापी रावण को
खामला वाली माता मंदिर में सिंध माता मंडल एवं हनुमान, शनिदेव मंदिर समिति के सहयोग से धर्म प्रचारक रामायण एवं रामायण मंडल, काशी की ओर से आयोजित रामलीला महोत्सव में कलाकारों द्वारा अहंकार व व्यसन से होने वाले दुष्परिणाम पर मंचन किया गया। सभी सुधिजनों, पारिवारिक सदस्यों ने रावण को सचेत करते हुए परामर्श भी दिया कि प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना करें, ताकि लंका एवं उसके पारिवारिक सदस्य सलामत रहें। फिर भी अहंकार के वशीभूत रावण ने किसी की भी एक न सुनी।

फलस्वरूप उसे अपने भाई, बेटे को खोना पड़ा। रामायण मंडल के कृष्णधारी मिश्रा ने व्यसन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया कि किसी भी व्यसन से न केवल शरीर बल्कि, घर परिवार के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी कमजोर होना अवश्यभावी हैं। सर्वप्रथम आरती कर प्रभु श्रीराम का नमन किया गया। महाराज धर्मेंद्रदास  के सानिध्य में हो रहे महोत्सव में अभिनय एवं गीतकारों ने समां बांधा। पंकज ओझा, अखिलेश मिश्रा, आलोक मिश्रा, नीरज मिश्रा, हीरामणि, सच्चिदानंद मिश्रा सहित कलाकारों ने मंचन से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। मंडल महासचिव, पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी, युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, ओमप्रकाश वरदानी,  सिंध माता मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी  आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News