फूलों से सजी नई ट्रेन, 118 यात्रियों को लेकर गोंदिया हुई रवाना

जबलपुर से गोंदिया के बीच 36 स्टेशनों पर रुकेगी फूलों से सजी नई ट्रेन, 118 यात्रियों को लेकर गोंदिया हुई रवाना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-17 18:18 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहरवासियों की बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा करते हुए रेल प्रशासन ने सोमवार को जबलपुर से गोंदिया के बीच एक नई पैसेंजर यात्री गाड़ी का सफर शुरू किया। शुभारंभ अवसर पर जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 पर आयोजित समारोह में सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक अशोक रोहाणी, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, डीआरएम विवेक शील व सीनियर डीसीएम विश्वरंजन द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पहली ट्रिप में 118 यात्रियों को लेकर ट्रेन गोंदिया रवाना हुई। इस ट्रेन के चालू होने से अब गढ़ा, गौरीघाट, बरगी, कालादेही, घंसौर जैसे छोटे स्टेश्नों के यात्रियों के रेलवे का सफर मिल सकेगा। इस अवसर पर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि एक बड़ा सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि तीन सौ करोड़ की लागत से स्टेशन के रिमाडलिंग का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही मदन महल रेलवे स्टेशन में 120 करोड़ का कार्य भी पूरा होगा। राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से अब नैनपुर, बालाघाट तथा गोंदिया तक के सफर की सुविधा मिलेगी और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आना-जाना आसान हो जाएगा।
समारोह में डीआरएम विवेक शील ने बताया कि 10 कोच की यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित रहेगी तथा जबलपुर से गोंदिया के बीच 36 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के चलने से जबलपुर से गोंदिया मार्ग के सभी स्टेशनों के यात्रियों को अब रेलवे का सफर आसान होगा। समारोह में बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम का संचालन सादिक खान ने किया।  
 

Tags:    

Similar News