सीएम राइज स्कूल में न परीक्षा केंद्र बनेंगे, न ही शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी
3 मार्च से प्रारंभ हो रहीं माशिमं की बोर्ड परीक्षाएं सीएम राइज स्कूल में न परीक्षा केंद्र बनेंगे, न ही शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बोर्ड परीक्षाएँ 1 मार्च से शुरू हो रही हैं इसके लिए जिले में लगभग 101 केन्द्र भी बनाये जा रहे हैं, इन सेंटरों में लेकिन सीएम राइज स्कूल शामिल नहीं हैं। यही नहीं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर सीएम राइज स्कूल के शिक्षकों को परीक्षा की ड्यूटी से मुक्त रखा गया है। इसके पीछे कारण यह है कि इन स्कूलों में अध्यापन कार्य प्रभावित न हो। हालांकि इस आदेश से कई स्कूल के टीचर नाखुश भी हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले उच्च स्तरीय विद्यालय की परिकल्पना के आधार पर सीएम राइज स्कूल शुरू किए गए हैं, जिसमें जबलपुर में 10 सीएम राइज स्कूल हैं। विद्यालयों के प्राचार्यों ने शासन को बताया कि विद्यालय के परिसर एवं स्टाफ को गैर शैक्षणिक कामों में निरंतर रूप से लगाया जा रहा है। इससे न सिर्फ विद्यालय, बल्कि छात्रों और उनकी पढ़ाई-लिखाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शासन ने सीएम राइज विद्यालयों और इनके स्टाफ को अन्य कार्यों और बाह्य परीक्षाओं से मुक्त रखने के आदेश जारी कर दिए। अब कुछ शिक्षक इसी को लेकर परेशान हैं कि जब ड्यूटी ही नहीं लगेगी तो परीक्षा से जुड़े कार्य का जो मानदेय मिलता है उसका नुकसान होगा।
नहीं बनाए गए सेंटर
सीएम राइज स्कूल में सेंटर नहीं बनाए गए हैं, साथ ही परीक्षा कार्य में किसी भी शिक्षक को नहीं लगाया जा रहा है। अध्यापन कार्य किसी तरह से प्रभावित न हो, इसलिए इन्हें मुक्त रखा गया है। आगे शासन के जैसे आदेश होंगे वैसा कार्य किया जाएगा।
-घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी