साढ़े 6 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले की तलाश में आई नीमच पुलिस

टीम ने कई जगह दी दबिश, ग्वारीघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी साढ़े 6 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले की तलाश में आई नीमच पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-28 17:48 GMT
साढ़े 6 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले की तलाश में आई नीमच पुलिस

जबलपुर। नीमच के एक निजी बैंक में कार्यरत जबलपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा साढ़े 6 करोड़ की धोखाधड़ी की गई। उक्त मामले में फरार आरोपी की तलाश करने नीमच से एक पुलिस टीम सोमवार को जबलपुर पहुँची। यहाँ स्थानीय पुलिस की मदद से कई स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका है।

जानकारी के अनुसार ग्वारीघाट क्षेत्र में रहने वाला रीतेश ठाकुर नीमच के एक निजी बैंक में कार्यरत था। वह बैंक में डिपॉजिट मशीन से कैश निकालकर बैंक में जमा करता था। कार्य के दौरान उसने धीरे-धीरे बैक में जमा की जाने वाली राशि से करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये पार कर दिए। लंबे समय से चल रही इस धोखाधड़ी का खुलासा बैंक का ऑडिट होने पर हुआ। इसकी भनक लगते ही रीतेश वहाँ से भाग निकला। उधर बैंक प्रबंधन द्वारा इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट नीमच थाने में दर्ज कराई गई थी। धोखाधड़ी की जाँच में जुटी पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी रीतेश जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र का रहने वाला है, उस जानकारी के आधार पर एक टीम को जबलपुर भेजा गया था। नीमच पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से कई संभावित ठिकानों पर आरोपी की तलाश की गई, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका।

Tags:    

Similar News