कनार्टक विधानसभा चुनाव लड़ेगी राकांपा, 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी पार्टी

रणनीति कनार्टक विधानसभा चुनाव लड़ेगी राकांपा, 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी पार्टी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-16 12:21 GMT
कनार्टक विधानसभा चुनाव लड़ेगी राकांपा, 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी पार्टी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में गहमागहमी चल रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी कर्नाटक में 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कर्नाटक के बड़े नेताओ के साथ चुनावी तैयारियों पर बैठक की। कर्नाटक राकांपा अध्यक्ष ने बताया कि अगले कुछ दिनों में भाजपा के नाराज नेता भी हमारी पार्टी में शामिल होंगे। राकांपा का राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का तमगा भले ही छिन गया हो, लेकिन पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर कर्नाटक के राकांपा नेताओं के साथ हुई बैठक में फैसला हुआ कि राज्य में पार्टी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बैठक के बाद कर्नाटक राकांपा अध्यक्ष हरि आर ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत से राज्य में चुनाव लड़ेगी। हरि ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ महाराष्ट्र से सटे इलाकों में ही चुनाव लड़ने का नहीं है।

पवार भी करेंगे चुनाव प्रचार
प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष पवार चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा चल रही है। तपासे ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव अपने चुनाव चिन्ह घड़ी के निशान पर ही लड़ेगी। 
 

Tags:    

Similar News