भ्रष्टाचार के आरोपी NCP विधायक कदम ने दायर की जमानत अर्जी

भ्रष्टाचार के आरोपी NCP विधायक कदम ने दायर की जमानत अर्जी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-16 13:19 GMT
भ्रष्टाचार के आरोपी NCP विधायक कदम ने दायर की जमानत अर्जी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अन्ना भाउ साठे महामंडल में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार के कथित आरोपों के तहत गिरफ्तार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) के विधायक रमेश कदम ने मुंबई की विशेष अदालत में जमानत आवेदन दायर किया है। आवेदन में कदम ने कहा है कि उसके मामले में अब तक 139 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त हो चुकी है। वह करीब पौने तीन साल से जेल में बंद है। उस पर जो आरोप है उसके तहत उसे पांच से सात साल की सजा हो सकती है। ऐसे में उसे अब और समय तक जेल में रखना उचित नहीं है।

अन्ना भाउ साठे महामंडल में गड़बड़ी का आरोप
आवेदन में  कदम ने कहा है कि जहां तक बात सबूतों की है तो उसके प्रकरण में अधिकांशतह दस्तावेजी साक्ष्य है। जिसमें छेड़छाड करना संभव नहीं है। क्योंकि गवाहों के बयान धारा 164 के तहत दर्ज किए गए है। इसलिए उन्हें जमानत प्रदान की जाए। आवेदन के मुताबिक कदम न्यायाधीश के समाने जरुरी अंडरटेकिंग देने को भी तैयार है। सोमवार को न्यायाधीश के सामने कदम का जमानत आवेदन सुनवाई के लिए आया लेकिन न्यायाधीश ने 24 अप्रैल को आवेदन पर सुनवाई रखी है। 

Similar News