एनसीपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, मोदी के चलते नहीं उड़ सके स्टार प्रचारक
एनसीपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, मोदी के चलते नहीं उड़ सके स्टार प्रचारक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 17 अक्टूबर को महाराष्ट्र दौरे के चलते उसके दो स्टार प्रचारकों को हवाई यात्रा की अनुमति नहीं दी गई। पार्टी ने इस मामले में संबधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि ‘‘जान-बूझकर’’ उनके प्रचारकों की यात्राओं को रद्द कर दिया। राकांपा ने कहा कि प्रधानमंत्री की 17 अक्टूबर की यात्रा के मद्देनजर सांसद अमोल कोल्हे और एक अन्य नेता अमोल मिटकरी को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। पार्टी ने कहा कि इस कारण कोल्हे पुणे में आयोजित एक जनसभा में शामिल नहीं हो सके थे जबकि मिटकरी का हेलीकॉप्टर धुले में सिंधखेडा में उतरा। प्रधानमंत्री 17 अक्टूबर को परली (बीड़), सतारा और पुणे में चुनाव सभाओं को संबोधित करने के लिए आए थे।
तो पूरे मालवणी में लगा दूंगा आगः रमेश ठाकुर
चुनाव प्रचार के दौरान कई बार नेताओं की जुबान फिसल जाती है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को मालाड सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश सिंह ठाकुर ने कहा कि मेरे इलाके में धर्म के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं। मौलाना मस्जिदों में वोट अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर प्रचार करने वालों को बर्बाद करने की ताकत रखता हूं। चुनाव प्रचार कर रहे मौलानाओं को भी गिरफ्तार किया जाए। पूर्व विधायक ठाकुर ने कहा कि ‘मेरे एक भी कार्यकर्ता को टच किया गया तो पूरे मालवणी में आग लगा दूंगा। मालवणी मालाड विधानसभा क्षेत्र का अल्पसंख्य़क बाहुल्य इलाका है।’