शारदा देवी मंदिर के प्राकृतिक स्वरुप से न हो छेड़छाड़ - उमा भारती
दुर्लभ त्रिकोण पर स्थित है शक्तिपीठ शारदा देवी मंदिर के प्राकृतिक स्वरुप से न हो छेड़छाड़ - उमा भारती
Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-12 10:12 GMT
डिजिटल डस्क सतना। शारदीय नवरात्र की सप्तमी पर मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मां शारदा के मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। देवी दर्शन के बाद मेरा क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दर्शनार्थियों की अपार भीड़ के बावजूद शांतिपूर्ण ढंग से मेला का संचालन करने के लिए पुलिस और प्रशासन की सराहना की।इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिकूट पर्वत पर बनी मां शारदा की शक्ति पीठ विश्व एकमात्र ऐसा मंदिर है जो त्रिकोण बना है, इसके दुर्लभ स्वरुप से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। भक्तों की सहूलियत के लिए रोप-वे,सड़क सहित सभी आवश्यक विकास कार्य कराए जाएं,मगर प्राकृतिक स्वरुप को नुक्सान पहुंचाए बिना। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार रात को ही मैहर पहुंच गई थीं।