एनसीपी हल्लाबोल आंदोलन के लिए यवतमाल से शुरू करेगी पदयात्रा, ये है शेड्यूल...  

एनसीपी हल्लाबोल आंदोलन के लिए यवतमाल से शुरू करेगी पदयात्रा, ये है शेड्यूल...  

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-27 14:55 GMT
एनसीपी हल्लाबोल आंदोलन के लिए यवतमाल से शुरू करेगी पदयात्रा, ये है शेड्यूल...  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले एनसीपी विदर्भ के यवतमाल से नागपुर तक हल्लाबोल आंदोलन करेगी। प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ पार्टी जनता के बीच जाएगी। सोमवार को पार्टी की तरफ से आंदोलन के लिए पदयात्रा का कार्यक्रम घोषित किया गया। जिसके तहत हल्लाबोल आंदोलन के लिए 1 दिसंबर को यवतमाल बायपास से पदयात्रा शुरु होगी। जो 12 दिसंबर को उपराजधानी नागपुर में समाप्त होगी। इस दौरान विशाल सभा होगी। सभा को एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार सहित पार्टी के दिग्गज नेता संबोधित करेंगे।

यात्रा का शेड्यूल 

  • 2 दिसंबर को मडकोणा-देलोना-चोपर्डा-घोटी से पदयात्रा गुजरेगी
  • 3 दिसंबर को पदयात्रा कलंब, कामठवाडा-माणकापुर,गलमगांव केनॉल क्रासिंग से शिरपुर(वर्धा) जाएगी
  • 5 दिसंबर को हिंगणघाट फाटा- सेलसुरा-कृषि विज्ञान केंद्र होते हुए सालोड-सावंगी पहुंचेगी
  • 6 दिसंबर को वर्धा में पार्टी की सभा होगी
  • 7 दिसंबर को सेवाग्राम आश्राम-पवनार आश्रम -सेलू में पार्टी के नेता जाएंगे
  • 8 दिसंबर को सेलू-दर्गा शरीफ-केलजर-खडकी तक पदयात्रा जाएगी
  • 9 दिसंबर को खडकी-सेलडो-सावंगी-आसोला पहुंचेगी
  • 10 दिसंबर को पदयात्रा नागपुर के बुटीबोरी तक जाएगी
  • 11 दिसंबर को जामठा-नारायणा विद्यालय में पार्टी के नेता पहुंचेंगे
  • 12 दिसंबर को नागपुर में सभा होगी। इस सभा को एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार सहित पार्टी के दिग्गज नेता संबोधित करेंगे  


जन्म दिन पर किसानों के बीच मौजूद होंगे पवार
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार इस बार अपना जन्मदिन मनाने की बजाय विपक्ष के मोर्चे का नेतृत्व करेंगे। आगामी 1 दिसंबर को नागपुर में विधानसभा में निकाले जाने वाले कांग्रेस-राकांपा और पीआरपी के संयुक्त मोर्चे को पवार संबोधित करेंगे। पहले कांग्रेस और राकांपा अलग-अलग दिन मोर्चा निकालने वाले थे, लेकिन पिछले दिनों हुई दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में कांग्रेस की तरफ से संयुक्त मोर्चा निकालने का प्रस्ताव आया, जिसे राकांपा सुप्रीमो ने स्वीकार कर लिया। मोर्चे के दिन 12 दिसंबर को पवार का जन्मदिन है, लेकिन उन्होंने कहा कि वे जन्मदिन किसानों के लिए समर्पित करेंगे। 

Similar News