16 से 18 जून तक मुंबई में आयोजित होगी नेशनल लेजिस्लेर्स कांफ्रेंस
राउंड टेबल डिस्कशन 16 से 18 जून तक मुंबई में आयोजित होगी नेशनल लेजिस्लेर्स कांफ्रेंस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल लेजिस्लेटर्स कांफ्रेंस (एनएलसी) की रूपरेखा तय करने के लिए दिल्ली में राउंड टेबल डिस्कशन आयोजित किया गया। इस डिस्कशन में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मीरा कुमार और शिवराज पाटील और महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने हिस्सा लिया। इस मौके पर लोकसभा के पूर्व अध्यक्षों ने कहा कि आने वाला नेशनल लेजिस्टलेटर कांफ्रेंस लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह संगोष्ठी 16 से 18 जून 2023 के बीच मुंबई में आयोजित होगी। इस संगोष्ठी में विभिन्न दलों के लगभग 4,000 प्रतिनिधि एक मंच पर एकत्रित होंगे और वे अपनी विचारधाराओं को भुलाकर एक बेहतर माहौल बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। कांफ्रेंस के संयोजक राहुल कराड़ ने बताया कि मुंबई कांफ्रेंस में विभिन्न राज्यों के 15 से अधिक स्पीकर और चेयरपर्सन हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई में होने वाली संगोष्ठी एक ताकतवर फोरम के रूप में सामने आएगा, जो कुशल प्रशासन को लेकर लोगों के सामने उदाहरण बनेगा।