Mumbai News: हेलीकॉप्टर में बैग तलाशी पर राजनीति तेज, ठाकरे की गाडी की फिर हुई जांच

  • विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्माया
  • राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-13 17:21 GMT

Mumbai News : राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्माया हुआ है। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। दो दिन पहले शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें चुनाव आयोग की टीम ने हेलीपैड पर उनके बैग की तलाशी ली। इसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की भी चुनाव अधिकारियों ने पालघर में तलाशी ली। ठाकरे बुधवार को जब कोकण में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे तो पुलिस के साथ-साथ चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी की एक बार फिर तलाशी ली। इससे पहले ठाकरे ने सवाल उठाया था कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे या फिर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामान को भी ऐसे ही चेक किया जाएगा।

इस बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग संविधान को हाथ में लेकर चलते हैं लेकिन संवैधानिक व्यवस्था का पालन नहीं करते हैं। दरअसल प्रदेश भाजपा ने सोशल मीडिया पर फडणवीस का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें यवतमाल एयरपोर्ट पर जाते समय फडणवीस के बैग को चेक किया गया था। इस बीच मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बैग भी एयरपोर्ट पर चेक करने का वीडियो सामने आया।

शिंदे के बैग को जब चुनाव अधिकारी चेक कर रहे तो शिंदे वीडियो में यह कहते हुए दिखाई दिए कि मेरे पास सिर्फ कपड़े हैं, यूरिन पॉट नहीं है। अजित पवार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आज मैं चुनाव प्रचार के लिए जा रहा था तो चुनाव अधिकारियों ने मेरे बैग और हेलीकॉप्टर की जांच की। मैंने उनका सहयोग किया। मुझे भरोसा है कि इस तरह की जांच निष्पक्ष चुनाव के लिए बहुत जरूरी है। सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। खबर है कि बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रामदास आठवले और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बैग की भी जांच की गई। जिसमें चुनाव आयोग को कुछ नहीं मिला।

Tags:    

Similar News