Mumbai News: मालेगांव विस्फोट पर बनी फिल्म मामले में लेफ्टिनेंट पुरोहित की याचिका पर सुनवाई 14 नवंबर तक टली
- 2008 मालेगांव विस्फोट पर आधारित हिंदी फिल्म
- 15 दिसंबर को रिलीज के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका
- लेफ्टिनेंट प्रसाद पुरोहित की याचिका पर सुनवाई 14 नवंबर तक टली
Mumbai News :बॉम्बे हाई कोर्ट में हिंदी फिल्म 'मैच फिक्सिंग - द नेशन एट स्टेक' के 15 नवंबर को रिलीज के खिलाफ दायर लेफ्टिनेंट प्रसाद पुरोहित की याचिका पर सुनवाई 14 नवंबर तक टली गई। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की पीठ ने मंगलवार को पुरोहित की ओर से वकील ध्रुतिमान जोशी की दायर याचिका को यह कहते हुए सुनने से इनकार कर दिया कि इसी फिल्म के खिलाफ एक और याचिका की सुनवाई दूसरी पीठ के समक्ष विचाराधीन है। इसलिए इस याचिका की भी सुनवाई के लिए जोड़ी जानी चाहिए। अब 14 नवंबर को न्यायमूर्ति बी.पी.कोलाबावाला और न्यायमूर्ति सोमशेखर सुंदरेसन की पीठ के समक्ष नदीम खान की याचिका के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित की भी याचिका पर सुनवाई होगी।
दोनों याचिकाओं में हिंदी फिल्म मैच फिक्सिंग - द नेशन एट स्टेक की 15 नवंबर को रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। फिल्म 2008 के मालेगांव बम विस्फोट की घटनाओं पर आधारित है। वर्ष 2008 में मालेगांव के भीकू चौक पर एक मोटरसाइकिल पर बम लगा हुआ था, जो कथित तौर पर पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की थी। इस विस्फोट में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।