स्मार्ट सिटी के दफ्तर में ननि के ईई ने उपयंत्री की पत्नी को मारा तमाचा, एफआईआर दर्ज
आयुक्त के बुलावे पर समझौते के लिए पहुंचे थे दोनों पक्ष स्मार्ट सिटी के दफ्तर में ननि के ईई ने उपयंत्री की पत्नी को मारा तमाचा, एफआईआर दर्ज
डिजिटल डेस्क सतना। नगर निगम कार्यालय में 3 दिन पूर्व हुए झगड़े को खत्म करने के लिए आयुक्त तन्वी हुड्डा ने कार्यपालन यंत्री नागेन्द्र सिंह और उपयंत्री राजेश गुप्ता को गुरूवार शाम संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में बुलाया था, जहां बातचीत के बाद कमरे से बाहर निकलते समय ईई नागेन्द्र एक बार फिर आपा खो बैठे और उपयंत्री श्री गुप्ता की पत्नी एवं जिला पंचायत में एमडीएम की प्रभारी राखी गुप्ता (53) निवासी पौराणिक टोला से उलझ गए। मारपीट की घटना को लेकर नाराजगी जाहिर किए जाने से भड़के ईई ने महिला को तमाचा जड़ दिया और वहां से निकल गए। इस घटना से आहत राखी और उनके पति राजेश ने सिटी कोतवाली पहुंचकर टीआई एसएम उपाध्याय को आपबीती सुनाई, लिहाजा थाना प्रभारी ने पीडि़त महिला को जिला अस्पताल भेजकर एमएलसी कराते हुए लिखित बयान पर ननि के ईई नागेन्द्र सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस की टीम ने स्मार्ट सिटी कार्यालय जाकर दफ्तर के बाहर पड़ी चप्पल और कपड़ा भी जब्त किया है।
यहां से शुरू हुआ विवाद
गौरतलब है कि 21 सितंबर को उपयंत्री राजेश गुप्ता कोई फाइल लेकर कार्यपालन यंत्री नागेन्द्र सिंह के पास गए थे, जहां उनके बीच विवाद हो गया और नागेन्द्र सिंह ने घुसों और डंडे से उपयंत्री की पिटाई कर दी, जिससे उनका बायां हाथ टूट गया था। हालांकि तब श्री गुप्ता ने घटना की रिपोर्ट पुलिस से नहीं की थी।