स्विमिंग में गोल्ड हासिल करने वाली नागपुर की कंचनमाला को 15 लाख का नकद पुरस्कार

स्विमिंग में गोल्ड हासिल करने वाली नागपुर की कंचनमाला को 15 लाख का नकद पुरस्कार

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-20 15:10 GMT
स्विमिंग में गोल्ड हासिल करने वाली नागपुर की कंचनमाला को 15 लाख का नकद पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वर्ष 2017 में मैक्सिको के विश्व पैरा तैराकी चैंम्पियनशीप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली नागपुर की कंचनमाला को 15 लाख नकद पुरस्कार देने के लिए निधि मंजूर की है। स्कूली शिक्षा व खेल विभाग की तरफ से शुक्रवार को शासनादेश जारी किया गया। कंचनमाला इस तरह की उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक हैं।

नागपुर की कंचनमाला को 15 लाख का नकद पुरस्कार

कंचनमाला पांडे ने विश्व पैरा चैंपियनशिप में स्विमिंग में गोल्ड जीता था। वह ब्ला इंड पैरा स्वीामर हैं। कंचनमाला पांडे उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब उन्हें भारत के बाहर पैसे उधार लेकर स्विमिंग करनी पड़ी थी और भारत की पैरालंपिक कमेटी ने इनकी कोई मदद नहीं की थी। उस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रही थी और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए इन्होंने क्वालीफाई किया था। 

Similar News