नागपुर के ‘यूपीएचसी’ मॉडल का डंका, छत्तीसगढ़ में लाने की योजना

नागपुर के ‘यूपीएचसी’ मॉडल का डंका, छत्तीसगढ़ में लाने की योजना

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-09 06:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। मनपा के नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायापलट करने वाले नागपुर के यूपीएचसी मॉडल का छत्तीसगढ़ में डंका बजेगा। नागपुर की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए टाटा ट्रस्ट ने तकनीकी सहयोग करने का छत्तीसगढ़ सरकार का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। राज्य के 20 नागरी प्राथमिक सुविधा केंद्रों पर नागपुर मॉडल का अमल करने की छत्तीसगढ़ सरकार की योजना है।

स्वास्थ्य केंद्रों का कायापलट
टाटा ट्रस्ट के सहयोग से नागपुर महानगरपालिका के 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायापलट किया गया है। अत्याधुनिक उपकरण, रक्त नमूनों की जांच करने अत्याधुनिक पैथोलॉजी लैब खोलकर नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराई गई है। नागपुर महानगरपालिका में अमल में लाया गया मॉडल अब छत्तीसगढ़ सरकार अपने प्रदेश में अमल करने जा रही है। टाटा ट्रस्ट की ओर से छत्तीसगढ़ में कार्य आरंभ कर दिया गया है। रायपुर शहर में गुडियारी नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के हस्ते उद्घाटन किया गया। इंदोरा नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. बुरे, परिचारिका सिल्विया, फार्मासिस्ट अंकिता ने रायपुर जाकर नागपुर प्रकल्प में किए गए अमल की जानकारी दी। टाटा ट्रस्ट की टीम इस प्रकल्प को छत्तीसगढ़ में सफलतापूर्वक अमल में लाने के िलए पूरी ताकद से जुट गई है।

Tags:    

Similar News