नागपुर यूनिवर्सिटी : कांट्रिब्यूटरी शिक्षकों को छोड़ सबके वेतन जारी

नागपुर यूनिवर्सिटी : कांट्रिब्यूटरी शिक्षकों को छोड़ सबके वेतन जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-30 08:00 GMT
नागपुर यूनिवर्सिटी : कांट्रिब्यूटरी शिक्षकों को छोड़ सबके वेतन जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी में सेवाएं देने वाले कांट्रिब्यूटरी शिक्षकों पर संकट का समय है। विश्वविद्यालय ने उन्हें छोड़ कर अन्य सभी श्रेणियों के शिक्षकों का वेतन जारी रखा है। इन कांट्रिब्यूटरी शिक्षकों को प्रति लेक्चर की दर से मानदेय दिया जाता है। लेकिन कोरोना संक्रमण को चलते 15 अप्रैल तक जारी लॉकडाऊन के कारण इन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार मौजूदा माह का तो दूर इन शिक्षकों को पिछले कई महिनों का बकाया वेतन भी विश्वविद्यालय की ओर से अदा नहीं किया गया है। ऐसी संकट की स्थिति में जीवन व्यापन कैसे करें, यह सवाल शिक्षकों के सामने बना है।

इधर विश्वविद्यालय ने अपने सभी कॉलेज और विभागों में 15 अप्रैल तक छुट्‌टी घोषित कर रखी है। शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए गए है। वर्क फ्रॉम होम के तहत उन्हें ई-लर्निंग से लेकर तो अगले शैक्षणिक वर्ष का पाठ्यक्रम तैयार करने और रिसर्च जैसे कामों में व्यस्त रहने के निर्देश है। विश्वविद्यालय ने कांट्रैक्ट बेसिस पर अप्रैल माह तक नियुक्त सभी 107 शिक्षकों का प्रतिमाह 25 हजार रुपए वेतन जारी रखने का फैसला किया है, लेकिन कांट्रिब्यूटरी शिक्षकों के लिए ऐसी कई व्यवस्था नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि नागपुर विवि के विभागों और कॉलेजों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद रिक्त होने के कारण कांट्रिब्यूटरी शिक्षकों की सेवाएं ली जाती है। जिन्हें प्रति लेक्चर के हिसाब से भुगतान होता है। इन्हें लेक्चर के साथ ही कई अहम जिम्मेदारियां निभानी होती है। ऐसी संकट की स्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा बेसहारा छोड़ दिए जाने से कांट्रिब्यूटरी शिक्षकों में तीव्र नाराजगी देखी जा रही है।

 

Tags:    

Similar News