नागपुर : संदिग्ध मरीज की मौत के बाद आई रिपोर्ट, नहीं था कोरोना संक्रमण

नागपुर : संदिग्ध मरीज की मौत के बाद आई रिपोर्ट, नहीं था कोरोना संक्रमण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-31 07:41 GMT
नागपुर : संदिग्ध मरीज की मौत के बाद आई रिपोर्ट, नहीं था कोरोना संक्रमण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोमवार को एक कोरोना संदिग्ध मरीज की हुई मौत के बाद रिपोर्ट आ गई है। मंगलवार को रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसे कोरोना का संक्रमण नहीं था। मरीज को निजी अस्पताल से इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में सोमवार दोपहर भर्ती करवाया गया था जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। निजी अस्पताल में मरीज का निमोनिया का उपचार चल रहा था। मरीज के स्वास्थ्य में सुधार न होने पर कोरोना की जांच के लिए सैंपल भेजा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि उसे कोरोना संक्रमण नहीं था।

इसी तरह रविवार को पॉजिटिव आए 50 वर्षीय अधिवक्ता के परिजनों की कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत मिली। विशेष बात यह है कि अधिवक्ता के परिवार में शामिल उनकी पत्नी, बेटी, बेटा, घर में काम करने वाली महिला के अलावा संपर्क में आने वाले करीब 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जिससे लोगों को सुकून मिला है। अधिवक्ता पॉजिटिव आने के बाद इम्प्रेस सिटी में आने-जाने पर रोक लग गई थी। वहीं, शहर में भी इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ था।

Tags:    

Similar News