नागपुर : कोरोना के तीन मरीजों की पुष्टि, 4 की अस्पताल से छुट्टी
नागपुर : कोरोना के तीन मरीजों की पुष्टि, 4 की अस्पताल से छुट्टी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार को एक और कोरोना के मरीज की पुष्टि हुई है। जो जरीपटका में पॉजिटिव आए मरीज की बेटी है। इसके अलावा उनका एक रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं दिल्ली से आया एक शख्स भी कोरोना पॉजिटिव है, जिसे अस्पताल भर्ती किया गया है, वो एम्प्रैस सीटी का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके बाद उपराजधानी में अब तक 14 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसमें चार लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है, जबकि बाकी भर्ती हैं ।
इसके अलावा रविवार को मेडिकल से एक पॉजिटिव आई महिला मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। यह महिला मरीज पहले पॉजिटिव मरीज की पत्नी है। पूर्व में उसके पति सहित 3 अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनकी छुट्टी की जा चुकी है।
उधर भंडारा जिले में रविवार तक रैपिट रिस्पान्स टीम ने कुल 43 लोगों की जांच की। इनमें से चार को आयसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया। 29 लोग होम क्वारंनटाइन है। सात लोगों के नमुने मेयो अस्पताल नागपुर में भेजे गए। इन नमुनों की रिपोर्ट निगेटीव आयी है। वहीं चार लोगों को अस्पताल में क्वारंनटाइन किया गया है। जिला अस्पताल में अब कुल 14 लोग क्वारंटाईन किए गए है। महानगरों और अन्य राज्यों से अब तक जिले में कुल छह हजार ४२७ आए है। सभी को होम क्वारंटाईन करने के निर्देश दिए है। भंडारा जिले में अभी तक एक भी कोरोनाग्रस्त मरीज नही पाया गया है। जिले में कफ्र्यू लगाए जाने से जवाहरनगर के नाके पर थर्मल स्कैनर द्वारा जांच की जा रही। जिले की सीमा पर कुल नौ चेक पोस्ट तैयार कर वैद्यकीय टीम बहार से आने वाले नागरिकों की जांच कर रही है। सर्व प्रथम स्वास्थ्य केंद्र पर सोशल डिस्टसिंग मार्किंग का कार्य शुरू है। नागरिकों को सोशल डिस्टिसिंग का पालन करने का आह्वान किया गया है। इसी तरह किसी तरह जिलास्तर पर दो नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है।
उधर महानगरपालिका ने एहतियातन काटन मार्केट को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है। वहां हो रही भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया। अब वहां आने वाले सब्जियों व फलों के ट्रक शहर के कई हिस्सों में भेजे जाएंगे । जिससे भीड़ के हालात नहीं बनेंगे।