20 जुलाई तक चलेगा नागपुर विधानसभा अधिवेशन

20 जुलाई तक चलेगा नागपुर विधानसभा अधिवेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-19 15:31 GMT
20 जुलाई तक चलेगा नागपुर विधानसभा अधिवेशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी 4 जुलाई से उपराजधानी नागपुर में शुरु हो रहे महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून सत्र 20 जुलाई 2018 तक चलेगा। मंगलवार को विधानसभा व विधान परिषद कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री गिरीष बापट ने बताया कि जरूरत पड़ी तो सत्र का समय बढ़ाया भी जा सकता है। अधिवेशन के दौरान शनिवार, 7 जुलाई और रविवार, 8 जुलाई, 14 जुलाई (शनिवार) व 15 जुलाई (रविवार) को अवकाश रहेगा। यानि कुल 13 दिन कामकाज होंगे। इस दौरान 9 नए और 10 प्रलंबित विधेयक पेश किए जाएंगे। पहले दिन दिवंगत पूर्व कृषिमंत्री पांडूरंग फुंडकर का शोक प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

जरूरत पड़ी तो बढ़ेगा सत्र का समय: बापट
विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। अधिवेशन के अंतिम दिन उन्हें विदाई दी जाएगी। विधानसभा कामकाज समिति की बैठक विस अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, संसदीय कार्य मंत्री बापट, शिक्षा मंत्री विनोद तावडे, विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील, विधायक अजित पवार, जयंत पाटील व गणपत राव देशमुख मौजूद थे। जबकि विधान परिषद कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में विप के सभापति रामराजे निंबालकर, उपसभापति माणिकराव ठाकरे, मुख्यमंत्री फडणवीस, राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील, सुनिल तटकरे, भाई गिरकर व जयंत पाटील आदि मौजूद थे।

नागपुर में तीसरा मानसून सत्र
आमतौर पर विधानमंडल का शीतकालिन सत्र ही नागपुर में आयोजित किया जाता है। पर यह तीसरा मानसून सत्र होगा जिसका आयोजन उपराजधानी में किया जा रहा है। इसके पहले 1961 में  14 जुलाई से 30 अगस्त तक और 1966 में 29 अगस्त से 30 सितंबर तक दो बार मानसून सत्र का आयोजन नागपुर में किया गया था।
 
 

Similar News