रिमार में मवेशियों की रहस्यमय मौत से हड़कम्प

सतना रिमार में मवेशियों की रहस्यमय मौत से हड़कम्प

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-20 12:03 GMT
रिमार में मवेशियों की रहस्यमय मौत से हड़कम्प

डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के रिमार गांव में एक के बाद एक कई मवेशियों की रहस्यमय मौत से हड़कम्प मच गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह ग्रामीणों ने पालतू मवेशियों को घास चरने के लिए छोड़ दिया था जो शुक्लान टोला के पास स्थित बंद खदान में पहुंचे और वहां भरे पानी को पीने के बाद जमीन पर गिर कर तड़पने लगे। पहले तो लोगों ने कोई बीमारी समझ कर देशी इलाज शुरू किया, मगर जब संख्या बढऩे लगी तो पशु चिकित्सकों के साथ ही डायल 100 से भी सम्पर्क साधा तो पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं नायब तहसीलदार अरुण यादव भी रामपुर से विटनरी अस्पताल की टीम लेकर आ गए। इस बीच राजकुमार शुक्ला की दो गाय और एक भैंस के अलावा भूरा यादव की एक गाय की मौत हो चुकी थी, जबकि एक अन्य गाय की हालत गंभीर थी। पशु चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया, मगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ। देर शाम मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया गया।

पीएचई ने लिया पानी का सेम्पल:-
खदान के पानी में गड़बड़ी होने की आशंका पर पीएचई के अमले ने जांच के लिए सेम्पल सुरक्षित किया है। वहीं मृत मवेशियों का बिसरा भी प्रिजर्व कर परीक्षण के लिए फॉरेन्सिक लैब भेजने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि उक्त खदान से मुरुम निकाली गई थी, जिसे शासन के नियमानुसार मिट्टी डालकर बंद नहीं किया गया और न ही बाड़बंदी की गई, जिससे बारिश का पानी भरने के बाद ग्रामीणजन नहाने, कपड़े धोने और पालतू मवेशियों को पानी पिलाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

Tags:    

Similar News