निकाय चुनाव: पांढुर्ना में सांसद नकुलनाथ ने ली बैठकें

छिंदवाड़ा निकाय चुनाव: पांढुर्ना में सांसद नकुलनाथ ने ली बैठकें

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-20 08:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। नपा पांढुर्ना में पिछले 12 सालों से भाजपा का शासन रहा है। बीते 20 सालों में 18 साल प्रदेश में और आठ से आठ सालों से केन्द्र में भाजपा की सरकार है। आज पांढुर्ना शहर को देखा जाए तो यहां जितने भी विकास कार्य हुए है, उनमें अधिकांश कार्य पूर्व सीएम और सांसद कमलनाथजी के प्रयासों से हुए हैं। ये बातें सोमवार को सांसद नकुलनाथ ने पांढुर्ना शहर के वार्डों में कार्यकर्ताओं की बैठक में कही।

सांसद नकुलनाथ ने कहा कि पांढुर्ना शहर में पेयजल के लिए जुनेवानी के बाद मोहगांव जलाशय से पानी लाने की योजना, शहर में सीमेंटीकृत सड़कों के लिए लगभग सौ करोड़ के पैकेज की योजना, शहर में पाइप लाइन विस्तार और टंकियों के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं कमलनाथ ने ही सौगात के रूप में दी हैं।

सांसद नकुलनाथ ने संतोषी माता वार्ड के सांई विट्ठल लॉन, हनुमंती वार्ड के सामुदायिक भवन, सावरगांव के भवानी माता मंदिर, घनपेठ के दाना मिल, टेकड़ी वार्ड के धनुष लॉन, वसई वार्ड के संत रविदास भवन, जवाहर वार्ड में अंबुलकर मंडी और जलाराम वार्ड के पवार मंगल भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे, विधायक नीलेश उईके, ब्लाक अध्यक्ष विश्वास कांबे, नगर अध्यक्ष योगेश खोड़े मौजूद रहे। सांसद नकुलनाथ ने सावरगांव के भवानी माता मंदिर और गुरूनानक वार्ड के गुरूद्वारा में पहुंचकर दर्शन किए। संत रविदास भवन में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सांसद नकुलनाथ का आज का दौरा: सांसद नकुलनाथ मंगलवार को सुबह 11 बजे दमुआ पहुंचेंगे। यहां रोड शो के बाद दोपहर 2 बजे जामई में रोड शो और जनता से सम्पर्क करेंगे।

 

Tags:    

Similar News