Chhindwara News: पुलिस का बड़ी कार्रवाई, 5 किलो गांजा के साथ महिला को पकड़ा रंगे हाथ
- पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त महिला को किया गिरफ्तार
- महिला के पास से 5 किलोग्राम गांजा किया जब्त
- एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला हुआ दर्ज
Chhindwara News: आपरेशन प्रहार मुहिम के तहत जुन्नारदेव पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पास से लगभग 5 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी मनीष खत्री ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जुन्नारदेव पुलिस की टीम ने दातला निवासी 42 वर्षीय उर्मिला पति संजय धुर्वे को पकड़ा था। आरोपी महिला के पास मिले बैग में 4 किलो 958 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग १ लाख रुपए है। आरोपी महिला उर्मिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला के खिलाफ कोतवाली थाने में एनडीपीएस और जुन्नारदेव थाने में धारा 363, 372 के तहत पहले भी मामला दर्ज हो चुके है।
कार्रवाई करने वाली टीम-
नशे के कारोबार में लिप्त महिला की धरपकड़ करने वाली टीम में टीआई राकेश बघेल, एसआई संजय सोनवानी, मुकेश डोंगरे, पूनम उईके, मिथुन ओसारी समेत अन्य स्टाफ मौजूद था। एसपी द्वारा पुलिस टीम को पुरुस्कृत किया जाएगा।