Chhindwara News: दीपावली पर पुलिस ने बांटी खुशियां... 251 लोगों के गुम मोबाइल लौटाए
- पुलिस ने जिलेवासियों को दीपावली का बड़ा उपहार दिया
- 42 लाख 66 हजार रुपए कीमत के 251 गुम मोबाइल लौटाए
- अपने गुम मोबाइल पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे
Chhindwara News: पुलिस ने जिलेवासियों को दीपावली का बड़ा उपहार दिया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने 251 लोगों के चेहरों पर खुशियां लौटाई। दरअसल पुलिस की साइबर टीम ने अपने अथक प्रयास से 42 लाख 66 हजार रुपए कीमत के 251 गुम मोबाइल खोज निकाले है। पुलिस कंट्रोल रूम में अपने गुम मोबाइल दोबारा पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
एसपी मनीष खत्री ने पिछले कुछ माह में अलग-अलग थानों में मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिली थी। साइबर सेल की टीम द्वारा तकनीकि सहायता से ट्रेस कर गुम मोबाइल तलाशे गए। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम से 251 लोगों को उनके मोबाइल लौटाएं गए है। बरामद मोबाइल शासकीय कर्मचारी, टीचर, प्राइवेट जॉब, व्यापारी, हाट दुकान संचालक, दुकानदार, विद्यार्थी, हलवाई, ऑटो चालक, ट्रेक्टर ड्राइवर, मजदूर, गृहणी, किसान समेत अन्य लोगों के है। दीपावली के एक दिन पूर्व अपना गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी थी।
किसी ने हार पहनाया तो किसी ने गुलदस्ता लाया
अपने गुम मोबाइल की आस खो चुके लोगों को जब पुलिस कंट्रोल रूम से फोन गया कि उनका मोबाइल पुलिस ने खोज निकाला है, तो खुशी का ठिकाना न था। अपना मोबाइल लेने आए कुछ लोग अपने साथ हार तो कुछ गुलदस्ता लेकर कंट्रोल रूम पहुंचे थे। लोगों ने एसपी मनीष खत्री को गुलदस्ता देकर आभार व्यक्त किया।
अब तक दो करोड़ रुपए के मोबाइल तलाशे
गुम मोबाइल तलाशने वाली टीम में साइबर सेल से आरक्षक आदित्य रघुवंशी, नितिन ङ्क्षसह, राहुल डडोरे, मोहित चंद्रवंशी, अंकित शर्मा, अभिषेक ठाकुर शामिल है। इस टीम ने अभी तक १ करोड़ ९० लाख रुपए कीमत के १ हजार १५३ मोबाइल खोज निकाले है। एसपी मनीष खत्री ने पूरी टीम को बधाई दी है।