Chhindwara: प्राइवेट टैक्सियों ने नागपुर का किराया 900 रुपए तक बढ़ा दिया, भोपाल, इंदौर के बाद नागपुर के यात्रियों से खुली लूट

  • नौकरी और कॉलेज लौटने वालों की भीड़ बढऩे लगी है
  • यात्री वाहन चालक मनमाना किराया वसूल रहे
  • मनमाना किराया वसूलने वालों पर नकेल कसनी चाहिए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-04 04:26 GMT

Chhindwara News: छुट्टियों के बाद वापस अपनी नौकरी और कॉलेज लौटने वालों की भीड़ बढऩे लगी है। बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ बढऩे से यात्री वाहन चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। भोपाल, इंदौर का चार गुना किराया बढ़ाने के बाद अब नागपुर मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट टैक्सियों ने किराया दो गुना बढ़ा दिया है।

आम दिनों में जहां नागपुर तक जाने के लिए प्राइवेट टैक्सियां 300 से 400 रुपए किराया वसूल करती थी, अब रविवार से नागपुर के 900 रुपए तक यात्रियों को चुकाने पड़ रहे हैं।परिवहन विभाग की अनदेखी से यात्रियों की जेब ढीली हो रही है।

पीड़ित यात्री भी शिकायत और जांच कार्रवाई में उलझने के चक्कर में चुपचाप मनमाना किराया देकर यात्रा करने मजबूर हैं। यात्रियों का कहना है कि परिवहन विभाग को जिले की बार्डर पर चैकिंग अभियान चलाकर मनमाना किराया वसूलने वालों पर नकेल कसनी चाहिए। ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

Tags:    

Similar News