पुलिस ने नुपूर शर्मा को भेजा समन, मुस्लिम संगठनों के साथ पुलिस आयुक्त की बैठक
मुंबई पुलिस ने नुपूर शर्मा को भेजा समन, मुस्लिम संगठनों के साथ पुलिस आयुक्त की बैठक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने मोहम्मद पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा को समन भेजा है। धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में पायधुनी पुलिस ने शर्मा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। इस बीच मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने मुस्लिम समुदाय के प्रमुख संगठनों के साथ बैठक की। दरअसल शर्मा के बयान के बाद देश के विभिन्न इलाकों मंर हिंसक घटनाए होने की खबरे सामने आयी हैं। इसके मद्देनजर मुंबई पुलिस आयुक्त श्री पांडे की मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोगों के साथ की गई बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। बैठक के दौरान पांडे ने लोगों से शहर में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की। बैठक में उपस्थित लोगों को श्री पांडे ने आश्वस्त किया कि पुलिस शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।