मुबंई में भारी बारिश, कई इलाको में भरा पानी, जाम में फसें लोग

मुबंई में भारी बारिश, कई इलाको में भरा पानी, जाम में फसें लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-22 08:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लागातार हो रही भारी भारीश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में शहर के कोलाबा स्टेश ने 80.2 मिमी बारिश दर्ज की है। जबकि सांताक्रूज वेधशाला 86.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों में भारी बारिश से शहर और उपनगरों में परेशानी बढ़ सकती है। बारिश से यतायात पर खासा असर हुआ है। ज्यादातर सड़कों पर पानी भर जाने की घंटो जाम लगा रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

हालांकी लोकल ट्रेन के आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं है। वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन की लोकल ट्रेन में अपने निर्धारित समय से ही चल रही हैं। बारिश से सबसे ज्यादा खराब हालात वेस्टर्न एक्सप्रेसवे हाईवे और बोरिवली से मलाड की तरफ जाने वाली सड़कों पर है। इन सड़कों पर जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।

Similar News