विधानपरिषद विपक्ष नेता दरेकर को मिली राहत बढ़ी

मुंबई बैंक घोटाला मामला विधानपरिषद विपक्ष नेता दरेकर को मिली राहत बढ़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-03 06:06 GMT
विधानपरिषद विपक्ष नेता दरेकर को मिली राहत बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने मुंबई बैंक के कथित घोटाले के आरोपों को लेकर विवादों में आए भारतीय जनता पार्टी व विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर को दी गई अंतरिम राहत को 11 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया है। हाईकोर्ट ने 18 नवंबर 2021 को मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडबल्यू) को निर्देश दिया था कि वह दरेकर के खिलाफ दो दिसंबर 2021 तक कोई कड़ी कार्रवाई न करे। 

गुरुवार को न्यायमूर्ति एसके शिंदे ने दो पक्षकारों की सहमति से इस राहत को 11 जनवरी तक के लिए बढा दिया है। भाजपा नेता विवेकानंद गुप्ता ने मुंबई डिस्ट्रिक सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक की कथित गड़बड़ियों को लेकर बैंक के पदाधिकारियों समेत दरेकर के खिलाफ मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दिया था। लेकिन मामले के एक अन्य शिकायतकर्ता पंकज कोटेचा की आपत्ति के चलते मजिस्ट्रेट कोर्ट व सत्र न्यायालय में दरेकर को राहत नहीं मिल पायी थी। दरेकर ने अब अधिवक्ता अखिलेश चौबे के माध्यम से मामले को लेकर निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 11 जनवरी 2021 को होगी। कोर्ट ने इस मामले को लेकर बैंक के तीन निदेशकों की याचिका दरेकर की याचिका के साथ जोड़ दिया है। 

Tags:    

Similar News