MPCB ने पकड़े गुजरात से लाए जा रहे प्लास्टिक भरे चार ट्रक

MPCB ने पकड़े गुजरात से लाए जा रहे प्लास्टिक भरे चार ट्रक

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-03 08:27 GMT
MPCB ने पकड़े गुजरात से लाए जा रहे प्लास्टिक भरे चार ट्रक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल (MPCB) ने राज्य में गुजरात से अवैध रुप से प्लास्टिक ला रहे चार वहानों को अपने कब्जे में लिया है। राज्य सरकार ने पिछले दिनों महाराष्ट्र में प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। इसलिए MPCB ने कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक लेकर आ रहे चार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

MPCB के उडन दस्ते को गुजरात से यहां प्लास्टिक आने की जानकारी मिली थी इसके बाद जाल बिछाक रचारों वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जांच के दौरान MPCB को चार ट्रकों में प्लास्टिक की थैलियों से भरी दो सौ सेअधिक बोरियां मिली है। MPCB ने पूरे माल को अपने कब्जे में लेकर मामले को पुलिस कार्रवाई के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही अवैध रुप से प्लास्टिक ला रहे लोगों पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

Similar News