मां ने बिल्ली पालने से रोका तो बेटे ने पुल से लगा दी छलांग, अस्पताल में भर्ती 

मां ने बिल्ली पालने से रोका तो बेटे ने पुल से लगा दी छलांग, अस्पताल में भर्ती 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-04 14:05 GMT
मां ने बिल्ली पालने से रोका तो बेटे ने पुल से लगा दी छलांग, अस्पताल में भर्ती 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मां ने बिल्ली पालने की इजाजत नहीं दी तो 22 वर्षीय बेटे ने आत्महत्या के इरादे से पुल से छलांग लगा दी। घटना दक्षिण मुंबई के मरीन लाइंस इलाके की है। घायल युवक फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। दरअसल मौलविक सौंदलकर को बिल्लियां अच्छी लगतीं हैं। उसने मंगलवार को छह हजार रुपए की एक बिल्ली खरीदी और उसे लेकर चीराबाजार स्थित अपने घर पहुंच गया। लेकिन मौलविक की मां को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने घर में बिल्ली रखने की इजाजत देने से इनकार कर दिया।

विवाद के बाद मौलविक घर से निकल गया और मरीन लाइंस स्टेशन के पास स्थित मेघदूत पुल के पास अपनी मोटर साइकल खड़ी की और ऊपर से छलांग लगा दी। हालांकि मौलविक केबल वायर में अटक गया इस बीच आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह जमीन पर आ गिरा। मरीन ड्राइव पुलिस के मुताबिक मौलविक ने आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन उसके परिवार वालों का दावा है कि उसे सड़क हादसे के चलते चोट आई है। फिलहाल मौलविक जीटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है उसके पैर और सिर में चोट आई है। परिवार के मुताबिक अब मौलविक को घर में बिल्ली पालने की इजाजत दे दी जाएगी। 

Similar News