पुलिस के नाम पर फर्जी मैसेज वायरल कर रहे शरारती तत्व

पुलिस के नाम पर फर्जी मैसेज वायरल कर रहे शरारती तत्व

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-30 14:29 GMT
पुलिस के नाम पर फर्जी मैसेज वायरल कर रहे शरारती तत्व

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जूझ रहे पुलिसवालों और प्रशासन के सामने कुछ शरारती लोग फर्जी अफवाह फैलाकर मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पुलिस के नाम पर फर्जी संदेश सोशल मीडिया पर साझा कर लोगों से इन दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा जा रहा है। फर्जी संदेश में लोगों को खरीदारी के लिए सिर्फ एक व्यक्ति के बाहर निकलने, पता लिखा पहचान पत्र साथ रखने, घर में सिर्फ बुजुर्ग हों तो फ़ोन कर मामले की जानकारी पुलिस को देने जैसी अलग-अलग हिदायतें दी गई हैं। संदेश में यह भी दावा किया गया है कि पुलिस महानगर में जगह जगह लगे सीसीटीवी के जरिए वाहनों पर नजर रख रही है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर साफ किया है कि संदेश पूरी तरह से फर्जी है उसे पुलिस की ओर से जारी नहीं किया गया है। लोगों से अपील की गई कि वे इस तरह के संदेश फॉरवर्ड न करें। पुलिस द्वारा आधिकारिक रूप से। दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें।

दो दिन में 23 हजार से ज्यादा वाहन जब्त

मंगलवार को पुलिस ने बिना वजह घूम रहीं 16 हजार 291 गाड़ियां जब्त कर लीं। इससे पहले रविवार को महानगर में 7025 गाड़ियां जब्त की गईं थी। मुंबई पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दिनभर में सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ने 8611 वाहन जब्त किए जबकि विभिन्न इलाकों में स्थानीय पुलिस ने बिना वजह घूम रहे लोगों से 7 हजार 680 वाहन जब्त किए। सोमवार को पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत 1737 आरोपियों के खिलाफ आदेश के उल्लंघन के आरोप में 559 मामले दर्ज किए। इन मामलों में 921 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
 

Tags:    

Similar News